हृदय की देखभाल (Heart Care)

आज के तनावग्रस्त जीवन में हृदयरोग का खतरा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। हृदय को स्वस्थ रखने के लिए व्यायाम करना जितना ज़रूरी होता है उतना ही स्वास्थ्यवर्द्धक खाना भी ज़रूरी होता है। 

ह्रदय को स्वस्थ रखने के कुछ उपाय (Care Tips for Healthy Heart)
    Image result for healthy heart
  • सुबह नाश्ता अवश्य करें और समय पर लंच करें। 
  • नमक का उपयोग कम से कम करें। 
  • कम वसा वाले आहार लें।
  • ताजी सब्जियां और फल लें। 
  • जितने भी रंगीन फल होते हैं वे स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होते हैं। 
  • तंबाकू से दूर रहें।
  • खाना बनाने के लिए जैतून तेल (Olive Oil) का प्रयोग करें। 
  • पर्याप्त नीद लें। पर्याप्त नीद नहीं लेने पर शरीर से Stress Hormones निकलते हैं, जो धमनियों को Block कर देते हैं और जलन पैदा करते हैं। 
  • आज हमारे जीवन का आधे से भी ज्यादा समय हमारे कार्यस्थल या ऑफिस में बीतता है। घंटों एक ही स्थिति में बैठना हृदय के लिए हानिकारक हो सकता है। 
  • थोड़ा समय व्यायाम के लिए निकालें। प्रतिदिन कम से कम आधे घंटे तक व्यायाम करना हृदय के लिए अच्छा होता है। ऐसा करने से Heart-Attack होने का खतरा एक-तिहाई तक घट जाता है। 
  • तनाव हृदय के स्वास्थ के लिए हानिकारक होता है। तनाव के कारण मस्तिष्क से जो रसायन स्रावित होते हैं वे हृदय की पूरी प्रणाली खराब कर देते हैं। तनाव से उबरने के लिए योग का सहारा लिया जा सकता है।

हृदय को स्वस्थ रखने के टिप्स (General Tips for Heart)
  • भोजन में तेल रहित खाना ही खाएं।
  • किसी भी तरह की टैश्न से दूर रहने का प्रयास करें तथा अधिक से अधिक खुश रहने का प्रयास करें।
  • अपने बल्ड प्रेशर की समस्या को हल्के में न लें इससे हर्ट टैक की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
  • अपने शरीर पर चर्बी न जमने दें इसके लिए नियमित व्यायाम करें।
  • अपने दैनिक अहार में रेशेदार भोजन का इस्तेमाल करें और अधिक से अधिक हरी सब्जियां और सालाद खाएं।


Comments

Popular posts from this blog

गव्हांकुराच्या रसाचे फायदे (Wheat Grass)

आजार व त्यावरील उपाय

वडाच्या झाडाचे औषधी महत्व..!